संगीतमय श्रीमद्भगवत कथा का सुदामा चरित्र के साथ हुआ समापन
सतीश मैथिल/अभिषेक लोधी सांचेत रायसेन। (IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
कस्बा सांचेत से एक किलोमीटर दूर स्थित ग्राम सोनकच्छ में चल रही संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का शुक्रवार को सुदामा चरित्र और भंडारे के साथ हुआ समापन कथा के अंतिम दिन पं.शिवराज कृष्ण शास्त्री ने सुदामा चरित्र प्रसंग सुनाया। इसके बाद श्रीमद भागवत कथा का समापन के अवसर पर हवन, पूर्णाहुति और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कथा का वाचन पं शिवराज कृष्ण शास्त्री द्वारा किया गया। कथा में उन्होंने सुदामा चरित्र का वर्णन किया। कथा ने कहा कि मित्रता करो, तो भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा जैसी करो। सच्चा मित्र वही है, जो अपने मित्र की परेशानी को समझे और बिना बताए ही मदद कर दे। ग्राम सोनकच्छ में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिवस जिसमे सुदामा चरित्र के प्रसंग पर प्रकाश डालते हुए व्यास पंडित शिवराज कृष्ण शास्त्री ने बताया गया कि जब स्वार्थ पूरा हो जाता है, तो मित्रता खत्म हो जाती है।उन्होंने कहा कि एक सुदामा अपनी पत्नी के कहने पर मित्र कृष्ण से मिलने द्वारकापुरी जाते हैं। जब वह महल के गेट पर पहुंच जाते हैं, तब प्रहरियों से कृष्ण को अपना मित्र बताते है और अंदर जाने की बात कहते हैं। सुदामा की यह बात सुनकर प्रहरी उपहास उड़ाते है और कहते है कि भगवान श्रीकृष्ण का मित्र एक दरिद्र व्यक्ति कैसे हो सकता है।प्रहरियों की बात सुनकर सुदामा अपने मित्र से बिना मिले ही लौटने लगते हैं। तभी एक प्रहरी महल के अंदर जाकर भगवान श्रीकृष्ण को बताता है कि महल के द्वार पर एक सुदामा नाम का दरिद्र व्यक्ति खड़ा है और अपने आप को आपका मित्र बता रहा है। द्वारपाल की बात सुनकर भगवान कृष्ण नंगे पांव ही दौड़े चले आते हैं और अपने मित्र सुदामा को रोककर गले लगा लिया। कहने लगे कि तुम अपने मित्र से बिना मिले ही वापस जा रहे थे।भगवान श्रीकृष्ण को सुदामा के गले लगा देखकर प्रहरी और नगरवासी अचंभित हो गए।भगवान कृष्ण-सुदामा को अपने साथ रथ पर बैठाकर महल के अंदर लेकर पहुंचे और मित्र को सिंहासन पर बैठाकर खुद नीचे बैठ गए। भगवान श्रीकृष्ण को नीचे बैठा देखकर उनकी रानियां भी दंग रह गई, कि कौन है जिन्हें भगवान सिंहासन पर बैठाकर खुद नीचे बैठे हैं। भगवान कृष्ण ने आंसुओं से मित्र के पैर धोए और पैर से कांटे निकाले।यह दृश्य देखकर महल में उपस्थित लोग भावुक हो गए। इसी प्रसंग के साथ कथा का समापन हो गया।