सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

ग्राम टेकापर में कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई भागवत कथा और श्री रूद्र महायज्ञ। वृंदावन से आए ज्योतिष मार्तंड पंडित प्रवीण राजौरिया के नेतृत्व में श्री रुद्र महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। दस जून से 16 जून तक आयोजन किया गया है। हाथी, घोड़े, गाजे बाजे के साथ शिव जी की झांकी के साथ कलश यात्रा निकाली गई। मंडल द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई थी। सकुशल कलश यात्रा सम्पन्न कराने की दृष्टि से प्रशासन लगा रहा।

 

न्यूज़ सोर्स : IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र