सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट। IND28.COM

त्रिमुर्ति चौराहें पर चल रही श्रीमद भागवत कथा के पांचवे दिन कथा व्यास पं. हैमंत भार्गव ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया । इस दौरान उन्होंने बताया कि इंद्र का अंहकार दूर करने और प्रजा की रक्षा करने के लिए भगवान ने अपनी अंगूली पर ही पूरे गोर्वधन पर्वत को उठा लिया था । वहीं पूतना का वध कर उसके अत्याचार से प्रजा को मुक्ति दिलवाई थी । उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति गिरिराज पर्वत की परिक्रमा करता है।  ईश्वर उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी करता है । आयोजकों ने बताया कि कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक चलेगा। 14 जनवरी को समापन अवसर पर प्रसादी वितरण के साथ ही शाम सात बजे महाआरती का आयोजन कार्यक्रम भी रखा गया है।  इस दौरान सलामतपुर, सुनारी, रातातलाई, ढकना, चपना, कचनारिया, तिजालपुर, कटसारी, खोहा, त्रिमूर्ति चौराहा सहित कई गांव के सैकड़ों महिलाएं व पुरुष शामिल हुए।


न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ। IND28.COM