अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

भाई बहन के स्नेह का त्यौहार भाई दूज बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भाई को तिलक लगाकर बहनों ने लंबी उम्र की कामना के साथ पूजा अर्चना की। इस त्योहार को लेकर सलामतपुर, बेरखेड़ी चौराहा, त्रिमूर्ति चौराहा, मेढ़की, खोहा, शाहपुर, रातातलाई, कुल्हाड़िया, सोजना, कचनारिया सहित आसपास क्षेत्र के सभी भाई बहनों में काफी उत्साह रहा। भाई दूज का त्योहार चैत्र मास की शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि को मनाया जाता है । बहन और भाई के पवित्र रिश्ते का महापर्व भैयादूज परंपरा व आस्था के साथ मनाया गया । उत्साहित बहनें अपने भाई का इंतजार करती रहीं। भाई उनके पास पहुंचे तो साथ मिलकर पर्व को मनाया । भाई को तिलक लगाकर लंबी उम्र की प्रार्थना की । सुबह से ही बहनों का भाइयों के घर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। भाई के माथे पर रोली अक्षत से तिलक लगाकर आरती के बाद मुंह में मिठाई खिलाईं । साथ ही भाइयों को नारियल भेंट करते हुए उनके यश वृद्धि की कामना की गई । परंपरागत रूप से विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया । इस दौरान भाइयों ने अपने बहनों को उपहार दिया। यह त्योहार भाई व बहन के प्रेम का प्रतिक है। इस दिन बहनें बेरी पूजन भी करती हैं। भाइयों के स्वस्थ तथा दीर्घायु होने की मंगल कामना करके तिलक लगाती हैं । जानकारों का मानना है कि इससे जीवन के कष्ट दूर होते हैं । बहनें भाइयों को चावल खिलाती हैं । इस दिन बहन के घर भोजन करने का विशेष महत्व है।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM