भंडारे में लोगों ने ली प्रसादी, श्री शिव शक्ति महायज्ञ का समापन
सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
ग्राम टिकोदा में चल रहे सप्तदिवसीय श्री शिवशक्ति महायज्ञ का समापन मंगलवार को हुआ। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों सहित आसपास के गांवों के श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। यज्ञ आचार्य पंडित हरिनारायण शास्त्री के द्वारा यज्ञ विधिवत संपन्न करवाया गया। पूर्णाहुति के पूर्व श्रीराम जानकी मंदिर में श्रीराम जी और हनुमान जी का भव्य श्रृंगार एवं माता जी को भोग लगाया गया। इस अवसर पर यज्ञाचार्य पंडित हरिनारायण कृष्ण शास्त्री ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को नियमित संध्या और भजन करना चाहिए।जिससे घर, मोहल्ले और आसपास का वातावरण सकारात्मक बनता है। वहीं उन्होंने सभी से नियमित रूप से मंदिरों में जाने और बच्चों काे भी मंदिर भेजने की बात कही। इस दौरान यजमान देशराज सिंह, रामबाबू बघेल, अजेंद्र सिंह, धर्म सिंह, रविंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, भोला बघेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।