वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

सांची स्थित कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लिए लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से निर्मित भवन पिछले चार वर्षों से उद्घाटन का इंतजार कर रहा है। इस भवन का निर्माण तो पूरा हो चुका है, लेकिन न तो इसका लोकार्पण हुआ है और न ही यह विद्यालय  सम्बंधित विभाग को सौंपा गया है। जिससे यह नवनिर्वित भवन लंबे अरसे से अवैध गतिविधियों का अड्डा बन कर रह गया।जानकारी के अनुसार कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हेतु इस भवन का निर्माण कराया गया था यह भवन लगभग एक करोड़ रुपए की लागत से चार साल पहले बनकर तैयार हो चुका था परंतु इतना लंबा अरसा गुजरने के बाद भी न तो इस भवन को लोकार्पित किया जा सका न ही निर्माणाधीन विभाग द्वारा यह भवन शिक्षा विभाग को स्थानांतरित ही किया जा सकायह भवन जर्जरता की ओर बढ चला है यहां तक कि   इस भवन के दरवाजे और खिड़कियां जर्जर हो गईं और असामाजिक तत्वों ने इसे अपनी गतिविधियों के लिए सुरक्षित शरण स्थली बना लिया।विद्यालय प्रबंधन ने कई बार इस मामले की सूचना पुलिस और वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों को दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। भवन में होने वाली अवैध गतिविधियों के बावजूद प्रशासन और विभाग ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। इसके चलते विद्यालय में छात्रों के लिए स्थान की कमी हो रही है, और स्कूल प्रबंधन भी कई कोशिशों के बावजूद इस भवन को अपने अधीन लेने में सफल नहीं हो सका है। इसका नतीजा यह रहा कि इस नवनिर्वित भवन को अनाथ मानकर असामाजिक तत्वों ने अपनी असामाजिक गतिविधियों को अंजाम देना शुरू कर दिया जिससे विद्यालय की छवि पर भी विपरीत प्रभाव पडता दिखाई देने लगा है तब आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि नवनिर्वित स्कूल भवन की लोकार्पित प्रक्रिया का दूर दूर तक कोई पता नहीं चलता है ।हालांकि शासन और प्रशासन अपने विकास कार्यों के दावे करने में पीछे नहीं रहते, लेकिन सांची कन्या विद्यालय के इस नवीन भवन की स्थिति इन दावों की सच्चाई को बेनकाब करती है। यह भवन अब तक अपने उद्घाटन का इंतजार कर रहा है,  हालांकि अनेक बार यह भवन अखबारों की सुर्खियां बटोर चुका है परंतु न तो इस पर शासन की ही नजर पहुंच पाई न ही प्रशासन को ही इस भवन की सुध लेने की फुरसत मिल सकी एवं इसका उपयोग छात्रों के लाभ के लिए कब किया जाएगा, यह सवाल प्रशासन और शिक्षा विभाग के सामने है।यह मामला शासन और प्रशासन की लापरवाही और अव्यवस्था को उजागर करता है, जो न केवल विद्यार्थियों की परेशानियों को बढ़ाता है, बल्कि सरकारी विकास परियोजनाओं की असली तस्वीर भी पेश करता है  इनका कहना है।

हमने विकास खंड शिक्षा अधिकारी से इस सबंध मे बात की है उन्होंने बताया कि हमने नवीन भवन में बिजली एवं नल कनेक्शन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है तथा शीध्र ही यह भवन हम अपने आधीनस्थ ले लेगे ।एवं विद्यालय का संचालन शुरू कर दिया जायेगा। 

नियति साहू, अतिरिक्त तहसीलदार सांची।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28