सेमरा गांव में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा 7 लाख 80 हज़ार लागत का आंगनबाड़ी भवन

-अधूरा पड़ा है भवन, किराए के भवन में संचालित हो रही है आंगनवाड़ी
-2016 में हुआ था स्वीकृत, 9 साल में भी नही हुआ पूरा निर्द
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
अगर आपको सरकारी राशि का अधिकारी किस तरह दुरूपयोग करते हैं उसका जीता जागता उदाहरण देखना है तो रायसेन जिले के सांची विकासखंड के ग्राम पंचायत सेमरा में जाना पड़ेगा। जहां तत्कालीन ज़िम्मेदारों ने आंगनबाड़ी भवन बनाने के लिए आई राशि तो पूरी निकाल ली। मगर भवन का कार्य अभी भी अधूरा पड़ा हुआ है। भवन चालू होने से पहले ही खंडहर बन गया है और वहां पर बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग गई है। कूड़ा करकट के ढेर लगे हैं। जिसमें सांप बिच्छू भी होने की संभावना बनी हुई है। वहीं आंगनबाड़ी केंद्र किराए के भवन में वर्षों से लग रहा है। इसी समस्या को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्र दो सेमरा में सात लाख अस्सी हजार रुपए की लागत का आंगनवाड़ी भवन 2016 में स्वीकृत हुआ था। और 2018 में इसे कंप्लीट करके देना था। मगर पंचायत के सरपंच सचिव एवं तत्कालीन जिम्मेदारों द्वारा पूरी राशि हड़प ली गई। और आंगनबाड़ी केंद्र का काम अभी भी अधूरा पड़ा हुआ है। वहीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र किराए के भवन में चल रहा है। जिसके चलते काफी परेशानी आती है। आंगनबाड़ी भवन की पूरी राशि निकलने के बाद भी अभी तक कंप्लीट नहीं हुआ है। जिसमें टाइल्स सीलिंग पर प्लास्टर, बाउंड्री, शौचालय, बाथरूम जैसे कई काम अभी हुए ही नहीं हैं। गांव के ग्रामीणों ने कहा है कि सरकारी राशि का दुरुपयोग करने वाले ज़िम्मेदारों पर कार्रवाई होना चाहिए। और अगर शीघ्र ही आंगनबाड़ी भवन का कार्य पूर्ण नही किया गया तो उग्र रूप से आंदोलन किया जाएगा।
इनका कहना है।
मेरे कार्यकाल के दौरान आंगनबाड़ी भवन का 4 लाख रुपए की लागत से छत लेबल तक कार्य करा दिया गया था। जिसका मूल्यांकन भी करा दिया गया था।
लक्ष्मीनारायण शाक्य, सचिव ग्रा.पं.सेमरा।
आंगनबाड़ी केंद्र दो सेमरा में सात लाख अस्सी हजार रुपए की लागत का आंगनवाड़ी भवन 2016 में स्वीकृत हुआ था। और 2018 में इसे कंप्लीट करके देना था। मगर पंचायत के सचिव एवं तत्कालीन जिम्मेदारों द्वारा पूरी राशि हड़प ली गई। और आंगनबाड़ी केंद्र भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। यहां पर बड़ी बड़ी झाड़ियां बबूल की उग आईं हैं।
अनीस अहमद, स्थानीय ग्रामीण सेमरा।
गांव में बनने वाला आंगनबाड़ी केंद्र भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। तत्कालीन ज़िम्मेदारों ने आंगनबाड़ी भवन बनाने के लिए आई राशि तो पूरी निकाल ली। मगर भवन का कार्य अभी भी अधूरा पड़ा हुआ है। बच्चे परेशान हैं। भवन चालू होने से पहले ही खंडहर बन गया है। और वहां पर बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग गई है। इस जगह को लोगों ने शौचालय बना लिया है। जिम्मेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
वसीम खान , स्थानीय ग्रामीण सेमरा।