दीवानगंज क्षेत्र में जर्जर भवनों का निरीक्षण करने पहुंची सांची नायब तहसीलदार
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
सागर की घटना के बाद रायसेन जिले में प्रशासन अलर्ट मोड में है इसी क्रम में सांची नायब तहसीलदार नियति साहू गुरुवार को सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाले दीवानगंज क्षेत्र में जर्जर भवनों का निरीक्षण किया गया। सबसे पहले उन्होंने दीवानगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थित पुराने उप स्वास्थ्य केंद्र के जर्जर भवन को देखा अस्पताल परिसर में रह रहे स्टाफ से जर्जर भवन के पास नहीं जाने की समझाइश दी, मौके पर पंचनामा तैयार किया गया, इसके बाद ग्राम अम्बाड़ी के पुराने प्राथमिक शाला के जर्जर भवन का निरीक्षण किया। वहीं स्थानीय लोगों को जर्जर भवन के अंदर प्रवेश नहीं करने की समझाइश दी, इसके बाद ग्राम सरार के पुराने स्कूल की जर्जर बिल्डिंग का निरीक्षण किया। मौके पर ग्रामीणों से चर्चा कर पंचनामा तैयार किया गया। स्थानीय पटवारी और सचिव मौजूद रहे।