खेरुआ टोला स्कूल में पोषण कार्यक्रम में तिथि भोज का आयोजन, छात्रों ने जनशिक्षकों को भेंट किए पौधे
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
शनिवार को सांची जनपद क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक स्कूल खैरूआ टोला में प्रधानमंत्री पोषण कार्यक्रम के अंतर्गत तिथि भोज का आयोजन किया गया। और स्कूल में पदस्थ शिक्षक मुकेश मालवीय के जन्मदिन के अवसर पर स्कूल के सभी छात्रों को उपहार स्वरूप पेन और कॉपी दी गई। इस दौरान शिक्षक मुकेश मालवीय ने छात्रों को घर से बनाकर लाए गए भोजन जिसमें दाल, बांटी, लड्डू, चटनी आदि शामिल था। सभी छात्रों को परोसा गया। कार्यक्रम में दोनों जनशिक्षकों, छात्रों, पोषक शाला की शिक्षिकाओं, आसपास की शाला के शिक्षकों एवं संकुल के स्टाफ की मौजूदगी में मुकेश मालवीय द्वारा केक काटा गया। और उनके द्वारा सभी छात्रों को उपहार भेंट किए गए। छात्रों द्वारा भी जनशिक्षकों को पौधें भेंट किए गए हैं।