सांची नप अध्यक्ष ने अपने कर्मचारियों को दीपावली के उपहार किये भेंट
वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
मंगलवार को धनतेरस के अवसर पर नगर परिषद ने अपने कर्मचारियों को दीपावली के उपहार के रूप में ड्रेस मिठाई वितरण कर दी शुभकामनाएं ।इस अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाकर नगर वासियों को स्वच्छता का दिया संदेश।जानकारी के अनुसार आज धनतेरस के अवसर पर नगर परिषद प्रशासन द्वारा सभी कर्मचारियों को कार्यालय में आमंत्रित किया गया था इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष पप्पू रेवाराम, उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत एवं पार्षद गण तथा नवागत सीएमओ रामलाल कुशवाहा, उपयंत्री सीएल चौरे, लेखापाल महिपत शर्मा स्टोर प्रभारी हिमांचल ठाकुर सहित्य अन्य उपस्थित थे ।इस अवसर पर अध्यक्ष श्री रेवाराम एवं उपाध्यक्ष श्री राजपूत सीएमओ श्री कुशवाहा द्वारा सफाई कर्मियों को ड्रेस एवं मिठाई तथा वाहन चालकों को मिठाई एवं ड्रेस इसके साथ ही नगर परिषद में कार्यरत सभी कर्मचारियों को मिठाई तथा ड्रेस वितरण की गई ।इस अवसर पर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए नगर भर को अपनी उत्कृष्ट सेवा देने की अपेक्षा भी की गई ।इसके पश्चात अध्यक्ष उपाध्यक्ष सीएमओ द्वारा नगर में स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा नगर वासियों को दीपावली के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए नगर को स्वच्छ बनाने की अपेक्षा की गई ।नगर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश भी दिया गया ।