स्कूल चले हम अंतर्गत नव प्रवेशित बच्चों को कांपीं पेन पेंसिल भेंट की

वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
स्कूल चले हम अंतर्गत भविष्य से भेंट कार्यक्रम में एकीकृत बालक शासकीय माध्यमिक शाला मेहगांव में बीआरसीसी अयोध्या प्रसाद शर्मा ने कक्षा एक में नव प्रवेशित बच्चों को कॉपी, पेन, पेंसिल भेंट की एवं तिलक लगाकर स्वागत किया। बच्चों से को प्रतिदिन शाला आने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर संकुल सह समन्वयक साक्षरता इमरत सिंह शाक्य संकुल केंद्र पगनेश्वर ,संस्था प्रमुख मलखान सिंह यादव, मुकेश कुमार साहू, प्रदीप बघेल, महेंद्र बघेल और पालक भी उपस्थित रहे।