मां खेड़ापति माता दरबार में हुआ कन्याभोज और भंडारे का आयोजन
सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
शारदीय नवरात्रों के बाद कस्बा सांचेत में महाजन लाइन में स्थित मां खेड़ापति माता दरवार में कन्याभोज ओर विशाल भंडारे का आयोजन किया। किया गया मां खेड़ापति दुर्गा उत्सव समिति द्वारा कन्याभोज ओर भंडारे का आयोजन सोमवार को रखा गया जिसमें सांचेत तथा आसपास क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया। इससे पूर्व माता रानी की पूजा अर्चना की गई। जिसके बाद विशाल भंडारा शुरू किया गया। जिसमें सांचेत तथा आसपास क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया। इस अवसर पर मलखान कुशवाह रिंकेश उपाध्याय नैतिक मैथिल हरिओम उपाध्याय अजय कुशवाह देवांश नेमा रवि कुशवाह मोहन लोधी शिवांश नेमा धर्मेंद्र कुशवाह विवेक कुशवाह रितिक कुशवाह सुमीत कुशवाह सौमत कुशवाह शिवम कुशवाह आदि मौजूद रहे।