अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

सांची जनपद के ग्राम बहेड़िया में ग्रामवासियों द्वारा पिछले 12 वर्ष से निरंतर कन्या भोजन कराया जा रहा है। जिसमें आज पास गांवों की समस्त कन्याओं को ग्रामवासी स्वयं अपने अपने संसाधनों को लाकर भोजन करवाते हैं। इस कार्यक्रम में लगभग 21 गांवों की कन्याएं शामिल होकर भोजन करती हैं। वहीं आयोजित कार्यक्रम में त्रिमूर्ति चौराहा मंदिर के पंडित हेमंत भार्गव भी शामिल हुए। ग्रामवासियों का मानना है कि कन्या भोजन करवाने की वजह से ही बहेड़िया गांव में कभी कोई आपदा विपदा नही आती है। उन्होंने बताया कि कन्या भोजन का कार्य आगे भी सभी ग्रामवासियों के सहयोग से निरंतर जारी रहेगा। 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28