विधायक एवं नप अध्यक्ष ने सभी वार्डो में किया ढाई करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन
वसीम कुरैशी सांंची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
नगर के सभी पंद्रह वार्ड में क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री डा प्रभूराम चौधरी ने नप अध्यक्ष पप्पू रेवाराम की उपस्थित में सीसी रोड सुलभ काम्प्लेक्स नाली निर्माण सहित अन्य निर्माण लगभग ढाई करोड़ रुपए की लागत का भूमि पूजन किया ।इसके साथ ही नगर परिषद को दो पानी के टेंकर स्वीकृत किये एवं अन्य वार्ड मे विभिन्न निर्माण की मांग पर 70 लाख रुपए आवंटित करने का आश्वासन दिया इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।
जानकारी के अनुसार आज नगर में पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डा प्रभूराम चौधरी ने नगर के सभी पंद्रह वार्ड में विकास हेतु लगभग ढाई करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विभिन्न निर्माण इनमें सीसी रोड सुलभ काम्लेक्स नाली निर्माण के विभिन्न निर्माण का भूमि पूजन किया ।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा नप अध्यक्ष पप्पू रेवाराम वरिष्ठ नेता दातार सिंह मीणा उपाध्यक्ष राजेंद्र राजपूत सहित अनेक पार्षद उपस्थित रहे ।इस अवसर पर अध्यक्ष की मांग पर डा चौधरी ने दो पानी के टेंकर देने की घोषणा भी की तथा सभी पंद्रह वार्ड में अन्य निर्माण की मांग पर 70 लाख रुपए अतिरिक्त आवंटित करने का आश्वासन भी दिया ।
वार्ड नं 15 मे वार्ड में हुआ सुलभ काम्प्लेक्स का भूमि पूजन---मुख्य चौराहे के निकट रिक्त शासकीय भूमि पर लगभग बीस लाख रुपये से अधिक राशि की लागत से डा चौधरी द्वारा भूमि पूजन किया गया।अंत में नगर के जनप्रतिनिधियों नागरिकों ने भी इन दिनों सांची को विदिशा मे मिलाने की चर्चा जोरों पर है डा चौधरी से सांंची को रायसेन मे ही रहने की मांग की तो डा चौधरी ने साफ साफ कह दिया कि सांची को किसी भी कीमत में विदिशा मे नही मिलने दिया जायेगा जबकि सांची को विदिशा में मिलाने की चर्चा जोरों पर चल रही हैं ।