रातातलाई ROB निर्माण की PM मोदी ने रखी वर्चुअल आधारशिला, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा रहे मौजूद
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास किया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोमवार को वर्चुअल तरीके से देश के 554 रेलवे स्टेशन और 1500 रोड ओवरब्रिज एवं अंडरपास का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है। इस योजना के तहत सांची जनपद के रातातलाई रेलवे फाटक के ऊपर भी 19 करोड़ रुपए लागत से रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा। और यह कार्यक्रम जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। वहीं आठ करोड़ 50 लाख रू लागत से सांची रेलवे स्टेशन का पुर्नविकास किया जाएगा। यहां अनेक नवीन सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी। इससे क्षेत्र के आर्थिक और पर्यटन विकास को बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम में रेलवे विभाग के डीआरएम ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रायसेन जिले के सांची रेलवे स्टेशन का 8 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से पुर्नविकास और सौंदर्यीकरण किया जाएगा।इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर ब्राइट फ्यूचर स्कूल और यूनिक कैरियर स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुतियां दी गई। उनको जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा द्वारा प्रमाण पत्र दिए गए हैं। कार्यक्रम में भाजपा नेता राकेश शर्मा, सरपंच रघुवीर मीणा, किशन मीणा, संजीव यादव, हरीश मालवीया, नीरज जैन सहित रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे।