स्वास्थ्य मंत्री ने किया ग्राम पंचायत अम्बाड़ी के बांसिया और शक्तिटोला में सामुदायिक भवनों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा सांची जनपद की ग्राम पंचायत अम्बाड़ी के ग्राम मुश्काबाद (बासिया) में आयोजित विकास पर्व कार्यक्रम का कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया। उन्होंने 24 लाख रू की लागत से ग्राम बासिया में और 24 लाख रू की लागत से ही शक्तिटोला में बनने वाले सामुदायिक भवनों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं तथा विकास कार्यो के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यो को भी प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है।स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इन सामुदायिक भवनों के बन जाने से ग्रामीणों को गॉव में ही सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों के लिए बेहतर तथा सुविधाजनक भवन उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को समाज के प्रत्येक वर्ग की चिंता है। सरकार द्वारा चलाई जा रहीं जनकल्याणकारी और विकासमूलक योजनाओं का लाभ सभी पात्र नागरिकों तक पहुंचे, यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत लाड़ली बहनों को हर महीने की 10 तारीख को एक-एक हजार रू की राशि प्रदान की जा रही है। आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्डधारी व्यक्ति एक साल में पांच लाख रू तक का इलाज निजी अस्पताल में करा सकते हैं।कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा ने भी उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए अनेकों काम किए जा रहे हैं। गॉव-गॉव को सड़कों से जोड़ा जा रहा है, नवीन जल संरचनाओं का निर्माण कराया जा रहा है। स्वास्थ्य केन्द्र बनाए जा रहे हैं, स्कूल भवन बनाए जा रहे हैं। स्व-सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। कार्यक्रम में अनेक हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के हितलाभ स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए।