विधायक डॉक्टर चौधरी के प्रयासों से अब किसानों को मिलेगी भरपूर बिजली
सत्येंद्र जोशी रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
किसानों की समस्याओं को लेकर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी हमेशा लड़ते रहे हैं। क्षेत्र में विद्युत ट्रांसफार्मर की कमी को लेकर वह ऊर्जा मंत्री से मिले और ऊर्जा मंत्री ने रायसेन जिले के सांची ब्लॉक के लिए सैकड़ो ट्रांसफार्मर स्वीकृत किए हैं।
पूर्व मंत्री व साँची विधानसभा विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी ने विधानसभा सत्र में साँची विधानसभा मजरो-टोलो में विद्युतीकरण सहित ट्रांसफार्मर स्वीकृति सहित विद्युतीकरण कार्य सहित विभिन्न मुद्दे उठाए। मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र जुलाई-2024 के दौरान दिनांक 04 जुलाई को सदन की कार्यवाही के दौरान साँची विधायक व पूर्व मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने साँची विधानसभा मजरो-टोलो में विद्युतीकरण सहित ट्रांसफार्मर स्थापना एवं स्वीकृति सहित विद्युतीकरण कार्य सहित विभिन्न मुद्दे उठाए। जिसके जवाब में बताया गया कि, जिला रायसेन अंतर्गत सांची विधानसभा क्षेत्रांतर्गत वर्ष 2023-24 में नवीन अतिरिक्त वितरण ट्रांसफार्मरों की स्थापना हेतु प्रथम चरण में 64 एवं द्वितीय चरण में 221 ट्रांसफार्मर क्षेत्र के विधायक पूर्व मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी की अनुशंसा पर ऊर्जा मंत्री द्वारा स्वीकृत किए गए है।