प्री मानसून मेंटेनेंस के चलते सांची सलामतपुर दीवानगंज सहित आसपास क्षेत्र में कल 8 घंटे बंद रहेगी बिजली

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
कल रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सलामतपुर वितरण केंद्र अंतर्गत मेंटीनेंस का कार्य किया जाएगा। जिसके चलते 8 घंटे क्षेत्र की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। एमपीईबी के जूनियर इंजीनियर मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि 132 केवी आमखेड़ा सलामतपुर सबस्टेशन पर प्री मानसून मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा। मेंटेनेंस के चलते 33 केवी फीडर आमखेड़ा, 33 केवी फीडर दीवानगंज, 33 केवी फीडर बेरखेड़ी एवं 33 केवी इंडस्ट्रियल फीडर की विद्युत सप्लाई सुबह नो बजे से शाम पांच बजे तक आठ घंटे के लिए बंद रहेगी। इस कारण सलामतपुर डीसी अंतर्गत सभी 11 केवी फीडर की सप्लाई बंद रहेगी। इससे सांची शहर, सलामतपुर टाउन, दीवानगंज, बेरखेड़ी चौराहा, रातातलाई, मेढ़की, राजीवनगर, सौजना, मुड़ियाखेड़ा, बिलोरी, आमखेड़ा, ढकना-चपना, रतनपुर, तिजालपुर, सुकासेन आदि गांव की विद्युत सप्लाई आठ घंटे के लियें बाधित रहेगी। सभी उपभोक्ताओं से विद्युत वितरण कंपनी ने अपील है कि समय से पूर्व अपने आवश्यक कार्य पूर्ण कर लें।