आकाशीय बिजली गिरने से 1 गाय की मौत, 14 वर्षीय बालिका घायल
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
मंगलवार दोपहर से ही क्षेत्र में तेज़ हवा और बारिश का दौर जारी है। कई स्थानों पर बिजली गिरने से हालात खराब हो गए हैं। ऐसा ही एक मामला सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाले दीवानगंज संग्रामपुर गांव में सामने आया है जहां पर दोपहर साढ़े चार बजे के लगभग आकाश से बिजली गिरने से एक गाय की मौत हो गई तो वहीं एक 14 वर्षीय बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंजलि अहिरवार पिता संतोष अहिरवार उम्र 14 वर्ष निवासी संग्रामपुर अपने घर के सामने बैठी हुई थी। बारिश हो रही थी। इतने में तेज आवाज के साथ आकाश से बिजली संतोष अहिरवार के घर के सामने जमीन पर गिर गई। जिसकी चपेट में आने से 14 वर्षीय अंजली अहिरवार और एक गाय आ गई। गाय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि अंजलि गंभीर रूप से घायल हो गई। अंजलि अहिरवार को उसके परिजन इलाज कराने के लिए दीवानगंज लाए हुए हैं। जहां पर उसका इलाज जारी है। अंजली अहिरवार अभी कुछ भी बोलने की स्तिथि में नही है क्योंकि वह अभी तक बेहोशी की हालत में है। संग्रामपुर गांव वालों ने बताया कि जहां पर बिजली गिरी है उस जगह पर धुआं ही धुआं निकलता हुआ नजर आ रहा है। वहीं दीवानगंज रोड पर स्थित डॉक्टर मिलन की तीसरी मंजिल के टावर पर आकाशीय बिजली गिरने से टावर तहस नहस हो गया है। हालांकि इस जगह पर कोई जनहानि नहीं हुई है।