बिजली चैकिंग के नाम पर घरों में घुसने पर विजिलेंस टीम पर लगने लगे आरोप
-सांची पुलिस तक पहुंच रही शिकायतें
वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
इन दिनों नगर में बिजली चोरी पकडऩे विद्युत वितरण कंपनी ने विजिलेंस टीम का गठन कर बिजली चोरी पकडऩे की जिम्मेदारी सौंपी है। परन्तु बिना अनुमति घरों में घुसने पर टीम पर ही चोरी के आरोप लगना शुरू हो गए है जिससे नगर भर में विजिलेंस टीम की चर्चा चल पडी हैं।मामला पुलिस तक पहुंचने लगा है ।जानकारी के अनुसार बिजली चोरी पकडऩे विद्युत वितरण कंपनी द्वारा विजिलेंस टीम का गठन किया गया। और बिजली चोरी पकडऩे टीम घर-घर पडताल करने पहुंचने लगी। परन्तु टीम पर ही घर में चोरी करने के आरोप लगने लगे तथा टीम पर चोरी करने का मामला पुलिस तक पहुंच गया। बताया जाता है कि कंपनी द्वारा गठित टीम जब बिजली चोरी के मामले की जांच करने वार्ड नं 9 मे रहने वाले एक प्रतिष्ठित व्यक्ति शैतान सिंह लोधी के घर पहुंची तब घर में कोई व्यक्ति नहीं था। मात्र शैतान लोधी की पत्नी अपने घरेलू काम मे व्यस्त थीं। तब टीम कर्मियों ने आनन फानन में बिना अनुमति घर में घुसकर जांच शुरू कर दी ।जबकि बिजली मीटर भी घर के बाहर लगाये गए है।और घर में फोटो खीचने शुरू कर दिये। टीवी वाले रूम में टेबल पर सोने की झुमकी रखी हुई थी। वह गायब हो गई और बिजली कर्मी जांच कर चले गए।जब उस कमरे में श्री लोधी की पत्नी पहुंची। तब उन्हें सोने की झुमकी नही दिखाई दी। तब उन्होंने ढुंढाई शुरू की। परन्तु कहीं नहीं मिली। फिर उन्होंने अपने पति को इसकी जानकारी दी। उनके पति ने जो कर्मचारी घर में घुसा था उसे फोन लगाकर पूछना चाहा। परन्तु उसने फोन ही नहीं उठाया तब घर वालों का शक उस पर हो गया। शैतान सिंह ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बिजली कंपनी के कर्मचारी पर चोरी करने का आरोप लगाकर कार्यवाही करने की मांग की है।इस घटना की जानकारी उन्होंने स्थानीय बिजली कंपनी जेई मनीष श्रीवास्तव को भी दी गई। परन्तु कंपनी के अधिकारियों ने कोई संतोष जनक उत्तर नहीं दिया ।इस घटना की जानकारी जब लोगों को लगी तो यह घटना चर्चा का विषय बन गई तथा बिजली कर्मचारियों पर अधिकांश लोग मनमानी तथा विभिन्न आरोप लगाते दिखाई दिये तथा शैतान सिंह ने बताया कि हमने उस कर्मचारी से बहुत फोन लगाकर जानने का प्रयास किया। परन्तु उसने अपना फोन बंद कर लिया। जिससे शक सही साबित होने लगा ।आखिरकार हारकर हमें पुलिस मे शिकायत करने पर मजबूर होना पडा। पत्र में कहा गया है कि उक्त कर्मचारी पर कार्यवाही कर मेरी चोरी गई झुमकी वापस दिलाई जाये ।तब नगर में बिजली कंपनी की विजिलेंस टीम संदेह के घेरे मे आ गई है ।इस स्थिति में जब मीटर घर के बाहर ही लगा रखे हो तब घर के अंदर बिना अनुमति कहीं न कहीं सवाल खड़े हो रहे है ।इस मामले में जब जेई मनीष श्रीवास्तव से जानना चाहा तो उनका कहना है कि मौके पर बिजली चोरी का मामला बनाया गया है तथा पंचनामा भी तैयार किया गया है ।जबकि मामले के काफी समय बाद पुलिस को आवेदन दिया गया है ।इस मामले में थाना प्रभारी मानसिंह चौधरी ने बताया कि शैतान सिंह द्वारा झुमकी चोरी होने का आवेदन दिया गया है। और बिजली टीम के कर्मचारी पर शंका जताई गई हैं। हम पत्र के आधार पर मामले की जांच करा रहे हैं। तथा नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी ।