अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

राष्ट्रीय बौद्ध महासभा एवं पंचशील बुद्ध विहार समिति बेरखेड़ी चौराहा के संयुक्त तत्वाधान में महाकारुणिक तथागत सम्यक समबुद्ध की 2568 वीं त्रिगुण पावन बैसाखी पूर्णिमा पर बुद्ध पूर्णिमा का आयोजन रखा गया। इस अवसर पर बौद्ध उपासक ,उपासिकाओं के द्वारा तथागत गौतम बुद्ध को पुष्प अर्पित करते हुए त्रिशरण एवं पंचशील ग्रहण किया एवं बुद्ध और उनका धम्म का वाचन किया गया। इस अवसर पर पंचशील बुद्ध विहार समिति के अध्यक्ष रमेश बौद्ध द्वारा तथागत बुद्ध एवं उनके जीवन के बारे में विचार व्यक्त किये, राष्ट्रीय बौद्ध महासभा के आईटी प्रभारी मुकेश बौद्ध द्वारा परम पूज्य बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं बहुजन समाज में जन्मे संत गुरु महामानवो को याद किया एवं तथागत सम्यक समबुद्ध के द्वारा दिए गए आर्य अष्टांगिक मार्ग के बारे में बताया इसके उपरांत खीर प्रसादी का वितरण किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम समापन किया गया। इस अवसर पर पूज्य भंते नागतिस्स अशोकनगर, कमल सिंह बौद्ध ,रमेश बौद्ध, प्रेमचंद बौद्ध ,मुकेश बौद्ध, पप्पू मिस्त्री बौद्ध, नरेश बौद्ध ,राकेश बौद्ध, सुनील बौद्ध ,बृजेश शाक्य ,गजराज सिंह बौद्ध, हेमंत बौद्ध मनोज बौद्ध, हीरालाल बौद्ध ,संजय बौद्ध, लखन बौद्ध , रमेश कुमार सहित कई उपासक उपस्थित थे।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM