1लाख 35 हज़ार किमी की साईकिल यात्रा पर निकला बुज़ुर्ग, ताकि वृद्ध आश्रम में रह रहे वृद्धजनों का हो उद्धार
-20 हज़ार किलोमीटर की यात्रा कर पहुंचा सलामतपुर
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
वृद्ध आश्रम में रह रहे वृद्ध जनों के उद्धार के लिए संस्था बनाने के उद्देश्य से हरियाणा के फरीदाबाद से 5 मई 2023 को साइकिल से भारत यात्रा पर निकला वृद्ध व्यक्ति ओम भगत जो अपने आप को बुड्ढा अंकल कहते हैं। रायसेन जिले के भोपाल विदिशा हाईवे स्थित सलामतपुर पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जो लोग अपने माता-पिता को वृद्ध आश्रम भेज देते हैं उनकी पीड़ा को जानने के लिए वह भारत यात्रा साइकिल से कर रहे हैं और सभी जगह जाकर वृद्ध आश्रम में वृद्ध जनों से मिलते हैं और उन लोगों से जब पूछते हैं तो वृद्ध जन रोते हुए बताते हैं कि हमारी जिंदगी जिंदगी नहीं है बस काट रहे है एक जेल होती है गुनहगारों के लिए एक गुनाहगार हम हैं हमने अपने बच्चों को पाल बड़ा किया आज उन गुनाहों की सजा आज हम वृद्ध आश्रम में भोग रहे हैं। वहीं उन्होंने बताया कि एक संस्था बनाने का हमने सोचा है वह संस्था उन वृद्ध लोगों को साइकिल कपड़ा रहना खाना पीना देगी और हम उनको इनवाइट करेंगे और हमारे साथ आना चाहेंगे तो उनको हम भारत की यात्रा करवाएंगे और उनकी सेवा करेंगे। वहीं उन्होंने बताया कि उन्होंने पूरे भारत में 135000 किलोमीटर का टारगेट है अभी 20000 किलोमीटर से ज्यादा यात्रा हो चुकी है।