वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

नगर परिषद अंतर्गत निर्मित होने वाले वार्ड नं 11 से नागौरी तक लगभग सवा किमी लंबे सीसी रोड निर्माण में अतिक्रमण बन रहा बाधा ।ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन अतिरिक्त तहसीलदार को सौंपा है ।जानकारी के अनुसार नगर परिषद क्षेत्रांतर्गत आने वाले वार्ड नं 11 काछीकानाखेडा से नागौरी तक लगभग सवा किमी लंबे सीसी रोड निर्माण जो लगभग डेड करोड़ रुपए की लागत से निर्मित किया जाना है इसके निर्माण की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है तथा निर्माण भी शुरू हो चुका है परन्तु कुछ दूर पहुंच कर निर्माण थम गया तथा अतिक्रमण कारियों के रसूख के आगे निर्माण आगे नही बढ पा रहा है इससे ग्रामीणों मे रोष बढ गया है इस अतिक्रमण की बलि इस निर्माणाधीन रोड को चढना पढ रहा है परन्तु नगर परिषद प्रशासन मानो अधिकार विहीन हो चुका है इस निर्माण को आगे बढाने आगे बढकर कार्यवाही करने से कतरा रहा है इससे न केवल ग्रामीणों कौ परेशानी उठानी पड़ रही हैं बल्कि निर्माण ऐजेंसी का भी समय तो बर्बाद हो ही रहा है बल्कि उसे नुकसान भी उठाने पर मजबूर होना पड रहा है हालांकि नगर परिषद क्षेत्रांतर्गत अतिक्रमण का दानव पूरे शहर को ही लीले बैठा है यहां तक की सडको ने गलियों का रूप ले लिया है तथा इस अतिक्रमण के कारण शासकीय निर्माण भी भेंट चढ़ रहे है ।लगता है स्थानीय प्रशासन पूरी दुनिया अतिक्रमण हटाने अधिकार विहीन हो चुका है इसके साथ ही तमाशबीन बनकर बैठा हुआ है ऐसा भी नहीं है कि स्थानीय प्रशासन को नगर भर मे अतिक्रमणकारियों की करतूतों की जानकारी न हो बावजूद इसके अपने ही निर्माण में आने वाले अडंगे को दूर नहीं कर पा रहा है इसका खामियाजा लोगो को भुगतने मजबूर होना पड रहा है इस अतिक्रमण को लेकर वार्ड के लोगों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन अतिरिक्त तहसीलदार को सौंपा है इस ज्ञापन में मांग की गई है और सीसी रोड निर्माण में पुराने मार्ग पर जीवन सिंह कुशवाह एवं रवि कुशवाहा अतिक्रमण कर रुकावट डाली जा रही हैं जिससे निर्माण मे व्यवधान उत्पन्न हो गया है इसका शीध्र सीमांकन किया जाकर अतिक्रमणकारियों से शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई जाये जिससे मार्ग निर्माण हो सके इससे लोगो मैं आक्रोश भी बढ गया है साथ ही ज्ञापन देने वालों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 48 घंटे में अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो वार्ड वासी राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम करने मजबूर हो जायेंगे तथा उग्र आंदोलन किया जायेगा ।ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से नप के पूर्व उपाध्यक्ष शंकर सिंह राणा दशरथ सिंह महेंद्र सिंह ओमप्रकाश निखिल राजपूत चरण सिंह कुंवर सिंह नीरज कुश्वाह तोरन सिंह नबल सिंह आदि अनेक लोग शामिल है।

इनका कहना है।

कलेक्टर के नाम ज्ञापन वार्ड वासियों द्वारा दिया गया है सीसी रोड निर्माण को लेकर हमने अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी कर दिये हैं तथा कार्यवाही शुरू कर दी गई है शीध्र ही अतिक्रमण हटाया जाएगा। 

नियति साहू, अतिरिक्त तहसीलदार सांची।

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र