-22 नवंबर को टक्कर मारकर हो गया था फरार

-सागर शहर का रहने वाला है कार मालिक

-100 सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर पुलिस ने निकाली आरोपी की लोकेशन 

-सलामतपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास हुई थी घटना

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

22 नवंबर को देर रात सलामतपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास बैंक मैनेजर की कार को पीछे से टक्कर मारकर फरार हुआ आई 20 कार मालिक पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। थाने के प्रधान आरक्षक विकास श्रीवास्तव ने आरोपी कार चालक की लोकेशन निकालने के लिए लगभग 100 सीसीटीवी कैमरों खंगाले तब कहीं जाकर उसकी पहचान हो सकी। आरोपी आई 20 कार एमपी04 सीक्यू 8445 का चालक आदित्य सिलकारी पिता प्रभात सिलकारी सागर शहर का रहने वाला है। आरोपी युवक ने बताया कि घटना वाले दिन वह किसी परिचित की शादी में शामिल होने भोपाल गया था। तभी सलामतपुर में आगे चल रही कार में पीछे से टक्कर मार दी थी। काले रंग की आई ट्वेंटी कार चालक आदित्य सिलकारी की मां साधना सिलकारी के नाम से परिवहन विभाग में पंजीकृत है।गौरतलब है कि बीते सप्ताह रेलवे ओवरब्रिज के पास अपने दोस्तों के साथ कार एमपी04 ईबी 3135 से सिरोंज से भोपाल वापस जा रहे एक्सेस बैंक शाखा एमपी नगर के मैनेजर देवेन्द्र शर्मा पिता कैलाश शर्मा निवासी हाउस नम्बर 75 सेमरा कला भोपाल की कार में पीछे से तेज़ व लापरवाही से आ रही कार एमपी 04 सीक्यू 8445 के चालक ने टक्कर मार दी थी। टक्कर से कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। वो तो गनीमत रही थी कि कार में सवार अजय साहू, प्रदीप वर्मा और देवेन्द्र शर्मा को कोई चोटें नही आईं थी। अलबत्ता उनकी कार बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई थी। घटना को अंजाम देकर टक्कर मारने वाला चालक मौके से फरार हो गया था। वहीं पुलिस ने पुलिस ने कार चालक के विरुद्ध धारा 281, 324(4) बीएनएस का मामला दर्जकर विवेचना में लिया है। 

ब्लैक आई 20 कार पर मोतीनगर सागर थाने में भी दर्ज है अपराध--सलामतपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना को अंजाम देकर फरार हुए आरोपी आदित्य सिलकारी की पकड़ी गई काले रंग की आई 20 कार एमपी04 सीक्यू 8445 के विरुद्ध सागर शहर के मोतीनगर थाने में भी अपराध क्रमांक 106/24 दर्ज है। 

इनका कहना है।

22 नवंबर शुक्रवार रात्रि आरओबी के पास एक कार में पीछे से टक्कर मारकर फरार हुए चालक को पकड़ने के साथ ही उसकी कार एमपी04 सीक्यू 8445 को बरामद कर लिया गया है। टक्कर से कार आगे चल रहे ट्रक में पीछे से घुस गई। कार चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28