वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

नगर के सीएमराइज स्कूल में छोटे बडे छात्र छात्राओं को स्कूल पहुंचने एंव स्कूल से छूटने पर सडक पार करने जान जोखिम में डालना पडती है। हमेशा छात्र छात्राओं के साथ अनहोनी होने की आशंका बनी रहती है। इस सडक पर छोटे बडे हजारों की संख्या में वाहनों की दौड़ भाग लगी रहती है। इस समस्या को लेकर वार्ड नं 4 के पार्षद के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया। जानकारी के अनुसार नगर के सीएमराइज स्कूल में सैकड़ों छात्र छात्रा नगर सहित दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों से शिक्षा ग्रहण करने आते जाते रहते हैं तथा इस स्कूल से लगे राष्ट्रीय राजमार्ग होने से अधिक दूरी कम दूरी के छोटे बडे वाहन हजारों की संख्या में तेजगति से आवाजाही करते हैं तब शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को सडक पार करने में अधिकांश समय वाहनों के थमने का इंतजार करना पड़ता है तथा सडक पार करने पर छात्र छात्राओं को अनहोनी का भय बना रहता है अनेक बार स्कूल के सामने गतिअवरोधक बनाने की मांग की गई परन्तु न तो प्रशासन न ही शासन को सुध लेने की फुरसत मिल सकी हालांकि जबजब शांति समिति की बैठक आयोजित हुई तब तब स्कूल के सामने गतिअवरोधक की मांग उठी परन्तु अधिकारी गंभीर नहीं हो सके हालांकि पूर्व में ही क ई छात्रों के साथ वाहन दुर्घटना घट चुकी हैं इतना ही नहीं स्कूल प्राचार्य तक ने बच्चों की सुरक्षा हेतु प्रशासन को पत्र लिखकर औपचारिकता पूरी कर ली हमेशा ही स्कूल बच्चों को सडक पार करने खतरा मंडराता रहता है इतना ही है स्कूल भेजने वाले पालकों को भी भय बना रहता है इस गंभीर समस्या की ओर वार्ड नं4 के नगर परिषद पार्षद अमित जोशी एवं युवा नेता महेन्द्र सिंह राजपूत  का ध्यान पहुंचा। इस मामले में उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों से भी चर्चा की परन्तु हल नही निकल सका तब वार्ड पार्षद ने अपने साथियों के साथ कलेक्टर के नाम ज्ञापन अतिरिक्त तहसील दार नियति साहू को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि सांची विदिशा राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य जारी है इस राष्ट्रीय राजमार्ग से सटा हुआ सीएमराइज स्कूल है इस स्कूल में विद्या अर्जन करने सैकड़ों छात्रों का आना जाना लगा रहता है जिससे सडक पार करने पहले ही अनेक दुर्घटना घट चुकी हैं तथा हमेशा ही छात्रों के साथ दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है तथा वाहनों की अंधी गति से भय बना रहता है यहां कोई सुरक्षा के इंतजाम न होने से छात्रों को असुरक्षित रहना पड़ता है इस स्कूल के सामने वाहनों की गति नियंत्रण करने गतिअवरोधक निर्मित किये जायें।जिससे वाहनों की गति नियंत्रित हो सके तथा सडक पार करने छात्र सुरक्षित रहकर सडक पार कर सके तथा अनहोनी को रोका जा सके ।

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र