सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 NEWS हर खबर पर पैनी नज़र)

रायसेन जिले के छोटे से कस्बा सांचेत की रहने वाली खुशी नेमा ने अपनी मेहनत और लगन के बल से चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा 2024 में सफलता का परचम लहराया है। खुशी ने प्रथम प्रयास में ही यह सफलता हासिल की है। इसकी सफलता पर स्वजनों में जश्न का माहौल है और शुभेक्षुओं द्वारा खुशी को बधाई देने का ताता लगा हुआ है। सांचेत के प्रसिद्ध किराना व्यापारी नीलेश नेमा मां दीपाली नेमा की पुत्री खुशी बचपन से ही मेधावी और लग्नशील छात्रा थी। इनकी प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय स्तर पर ही हुआ था।खुशी ने इंडियन इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया द्वारा 2024 में आयोजित फाईनल परीक्षा में 500 में से 456 अंक अर्जित कर अपने प्रथम प्रयास में ही अंतिम रूप से चयनित होकर सफलता का परचम लहराई है तथा अपने माता-पिता के साथ सांचेत ही नही रायसेन जिले का नाम भी रोशन किया है।खुशी मूल रूप से रायसेन जिले के सांचेत गांव की रहने वाली है। इनके पिता वर्तमान में सांचेत में अपने घर पर रह रहे हैं और और मार्केट में किराने की दुकान है। खुशी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को देती है और बताती है ईमानदारी पूर्वक किया गया मेहनत बेकार नहीं जाता है । वैसे तमाम छात्र-छात्रा जो सी ए की तैयारी कर रहे हैं अथवा का बनने की सोचते हैं उनसे हमारा सुझाव होगा कि वह नियमित अध्ययन एवं ईमानदारी पूर्वक परिश्रम करें सफलता उनके चरण चूमेगी। खुशी नेमा के सफलता पर बड़े भाई सोमेश नेमा, बहन सलोनी नेमा, चाचा अखलेश नेमा, चाची प्रियंका नेमा साहित दादा दादी मामा मामी सहित ग्राम सांचेत के लोगों ने बधाई दी। बधाई देने बालों में नगर सेठ केशराम साहू पूर्व सरपंच देवकिशन शर्मा छोटेराम खत्री डालचंद साहू सहित अनेक शुभचिंतकों ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए प्रिया को बधाई दिया है। तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है।

न्यूज़ सोर्स : IND28 NEWS हर खबर पैनी नज़र