अवैध कॉलोनी काटने वालों के विरुद्ध करेंगे कार्रवाई: नियति साहू
सांची से दिनेश जोशी की रिपोर्ट। IND28.COM
नगर तथा आसपास अवैध कॉलोनी काटकर प्लाट विक्रय करने वाले कॉलोनाइजरो के विरुद्ध कार्यवाही करेंगे।सोमवार को नायब तहसीलदार नियति साहू ने मोहन धाम एवं बांके बिहारी धाम पहुंचकर कॉलोनी बनाकर प्लाट काटने का धंधा करने वाले कॉलोनाइजर को समझाए देते हुए सड़क के किनारे लगे बोर्ड बैनर हटाए।नियति साहू ने बताया कि जो लोग कॉलोनी काटकर प्लाट विक्रय करना चाहते हैं उन्हें समझाइश दी गई है कि वह जब तक शासन से सभी अनुमति प्राप्त नहीं कर लेते कॉलोनी में प्लॉट विक्रय ना करें यदि ऐसा करते हैं तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करेंगे।सांची तथा आसपास के क्षेत्र में अवैध रूप से प्लाट विक्रय करने का गोरखधंधा इन दिनों जमकर चल रहा है शासन के आदेश अनुसार पुरानी कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। लेकिन जो लोग नई कॉलोनी बना रहे हैं उन्हें शासन से सभी अनुमतिया लेने की आवश्यकता है।बांके बिहारी धाम के कॉलोनाइजर उमाशंकर दुबे का कहना है कि हमारे द्वारा अभी तक प्लाट विक्रय नहीं किए गए हैं। शासन से सभी अनुमति लेने की प्रक्रिया चल रही है। अनुमति प्राप्त होने के बाद कॉलोनी बनाकर प्लाट विक्रय किए जाएंगे। शासन के जो भी आदेश होंगे उनका पालन करने के बाद ही आगे काम करेंगे।