दीवानगंज: डामरीकरण के साथ सीसी रोड की मरम्मत की मांग
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
दीवानगंज फैक्ट्री चौराहा से रेलवे स्टेशन तक लगभग साढ़े 3 किलोमीटर लंबी सड़क पर डामरीकरण कार्य जारी है। इस निर्माण कार्य से यातायात में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन ग्रामीणों ने इस प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि जहां सड़क पहले से डामर की थी, वहीं नया डामरीकरण किया जा रहा है, जबकि गांव के अंदर की सीसी सड़कें, जो गड्ढों से भरी हैं, जैसे सेमरा अंबाडी और दीवानगंज में सीसी रोड है उनकी मरम्मत नहीं की जा रही उनकी मरम्मत को नजरअंदाज किया जा रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि सीसी सड़कें अब चलने लायक नहीं बची हैं, लेकिन उनकी मरम्मत के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। उन्होंने चिंता जताई कि इन सड़कों की हालत और खराब होने से आम जनता को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से अपील की है कि डामरीकरण के साथ-साथ सीसी सड़कों की मरम्मत को भी प्राथमिकता दी जाए। उनका सवाल है कि आखिर इन सीसी सड़कों की देखरेख की जिम्मेदारी कौन उठाएगा।संबंधित अधिकारियों से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि अधूरी मरम्मत कार्ययोजना से विकास के बजाय असुविधा बढ़ सकती है।