-रोड नाली लगभग बनकर तैयार। अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण

वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

नगर परिषद सांची में इन दिनों सभी वार्डों में निर्माण कार्य जा रहे हैं लगभग सभी वार्डों में किसी न किसी प्रकार का निर्माण कार्य किया जा रहा है इसका श्रेय क्षेत्र के विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी और नगर परिषद अध्यक्ष पप्पू रेवाराम एवं उनकी परिषद के प्रयासों से संभव हो पाया है नगर परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत ने बताया सांची के वार्ड क्रमांक 1 ,10,से लेकर वार्ड क्रमांक 11 तक तीन वार्डो को जोड़ने वाली सीसी रोड जिसकी लागत लगभग 4:30 करोड रुपए है रोड बनने से  बहुत खुशी है वार्ड वासियों की आने जाने की समस्याएं खत्म हो जाएंगी रोड के साथ नाली बनने के कारण पानी भराब की समस्या भी खत्म हो जाएगी तीनों बार्डो में लगभग अधिकतर वार्ड में रहवासी खेती कार्य करते हैं जिनके साधन निकालने बारिशों में बड़ी समस्या होती थी अब वह भी दूर हो जाएगी वार्ड क्रमांक 1 की बारिश में श्मशानघाट जाने में बड़ी परेशानी होती थी इस समस्या का निराकरण भी रोड बने से  हो जाएगा नगर  में विकास कार्य यह सब कुछ हमारे क्षेत्र के विधायक और हमारे नगर परिषद अध्यक्ष पप्पू रेवाराम जी के अथक प्रयासों से किया हो पाया है  में ओर मेरी वार्ड नागरिक इनका बहुत बहुत धन्यवाद करती है नगर में सभी वार्डों में किसी न किसी प्रकार का निर्माण कार्य किया जा रहा है

नगर परिषद अध्यक्ष पप्पू रेवाराम कहना है सभी पार्षद अपने-अपने वार्डों में रोड नाली निर्माण के अन्य प्रकार की समस्या का निराकरण के लिए तत्पर लगे हुए हैं सभी वार्डों में कैंप लगा लगाकर समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है मेरी कोशिश है नगर के सभी नागरिकों उनकी मूलभूत सुविधा उपलब्ध करा सकूं यही मेरी पहली प्राथमिकता है में हमारे क्षेत्र विधायक प्रभुराम चोधरी का धन्यवाद करना चाहूंगा।

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र