अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

विधानसभा चुनाव को लेकर रायसेन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन पर मतदान निष्पक्ष एवं सफलता पूर्वक संपन्न करने के लिए जिले भर में एसएसटी चेक पोस्ट बनाए गए हैं। जिसके द्वारा आने जाने वाले सभी वाहनों पर निगरानी रखी जा रही है। ऐसे ही एक चेक पोस्ट जो सलामतपुर थाना क्षेत्र में भोपाल विदिशा स्टेट हाईवे 18 दीवानगंज पर बनाया गया है। उस चेक पोस्ट पर शनिवार के दिन आरिफ कंपनी की बस एमपी09 एफए 3783 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक बस चलाते हुए जिस समय चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान सड़क पर वाहन खड़े थे तभी बस चालक ने अपनी बस को रोड से नीचे उतारकर चेक पोस्ट के टेंट के पीछे से बस को लेकर आया और दीवानगंज चेक पोस्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरे के तार एवं बिजली के तार तोड़ दिए। वहीं एसएसटी दल प्रभारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरिफ बस के चालक के विरुद्ध धारा 279 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM