-भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे पर 15 मिनिट तक दोनों और लगी रही वाहनों की लंबी कतार

-सलामतपुर पुलिस ने 10 लोगों के विरुद्ध की 170 की कार्रवाई

-मौके पर रायसेन एसडीओपी, सलामतपुर थाना  प्रभारी सहित पुलिस अमला बड़ी संख्या में रहा मौजूद

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

रविवार को शाम लगभग 5 बजे करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 के सलामतपुर में चक्काजाम कर दिया। जिसमें बड़ी संख्या में करणी सेना के कार्यकर्ता मौजूद थे। चक्काजाम हरदा में हुई घटना के विरोध में किया गया था। हरदा में राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर, सुनील राजपूत जिला अध्यक्ष हरदा सहित 50 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने और लाठी चार्ज के विरोध में लिया गया है।सलामतपुर में लगभग 15 मिनिट तक भोपाल विदिशा हाइवे पर चक्काजाम रहा। इस दौरान भोपाल और विदिशा की और जाने वाले वाहनों की लंबी लाइने लग गई। जानकारी मिलते ही रायसेन एसडीओपी प्रतिभा शर्मा और सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने चक्काजाम कर रहे करणी सेना के कार्यकर्ताओं को समझाईश देकर चक्काजाम समाप्त कराया और सभी कार्यकर्ताओं को सलामतपुर थाने ले गए। थाने में 10 कार्यकर्ताओं के विरुद्ध 170 बीएनएस का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

यह है पूरा मामला--मध्य प्रदेश के हरदा में नकली हीरा बेचने और पुलिस कार्रवाई को लेकर करणी सेना ने 12 जुलाई को हिंसक प्रदर्शन किया था। स्थिति को नियंत्रित करने पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, वाटर कैनन चलाया औ र लाठीचार्ज किया। हरदा पुलिस ने इस मामले में कारणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर सहित 50 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। छात्रावास को अस्थाई जेल बनाकर लोगों को रखा गया है। यहां बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोग एकत्रित हैं।

क्यों भड़की करणी सेना-- करणी सेना के आशीष राजपूत ने विकास लोधी, मोहित वर्मा और उमेश तपानिया पर 18 लाख की हीरा धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। पुलिस ने आरोपी मोहित वर्मा को गिरफ्तार कर इंदौर ले गई, लेकिन कारिणी सेना के कार्यकर्ता उसे भीड़ के हवाले किए जाने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। पुलिस ने हंगामा करने के आरोप में सुनील राजपूत सहित चार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिससे राजपूत समाज में आक्रोश व्याप्त है। इस मामले को लेकर रविवार (13 जुलाई) को जगह जगह चक्काजाम और धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।

पुलिस कार्रवाई से बने हैं तनावपूर्ण हालात--सलामतपुर में चक्काजाम कर रहे करणी सेना के महेंद्र सिंह राजपूत, सौरभ राजपूत, राकेश राजपूत, सुमित सिंह सलामतपुर,अमित सिंह गाडरखेड़ी, दीपक राजपूत रायसेन,आकाश राजपूत, अभिषेक राजपूत ने बताया कि हरदा में पुलिस ने आंसू गैस, वाटर कैनन और लाठीचार्ज का सहारा लिया। छात्रावास के अंदर भी बल प्रयोग किया गया था। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तार साथियों की रिहाई और दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। और कहा है कि इन मांगों पर विचार न हुआ तो प्रदेशव्यापी आंदोलन करेंगे।

इनका कहना है।

रविवार शाम को भोपाल विदिशा हाइवे सलामतपुर में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हरदा में हुई घटना को लेकर 10 से 15 मिनिट तक चक्काजाम कर दिया था। मौके पर पहुंचकर सभी को समझाईश देकर चक्काजाम समाप्त करा दिया था। 10 कार्यकर्ताओं पर धारा 170 बीएनएस की कार्रवाई की गई है।

दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।


न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28