कृषि विभाग के दल ने की छापामार कार्रवाई, दो व्यापारियों को नोटिस
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
किसानों को खाद्य, बीज और कीटनाशक दवाएं उच्च क्वालिटी के साथ दी जाएं। इसी को ध्यान में रखकर कृषि विभाग के दल ने सलामतपुर, सांची, दीवानगंज में कई कीटनाशक दुकानों पर छापामार कार्रवाई की। और जांच सैंपल लिए। गड़बड़ी पाए जाने पर दो व्यापारियों को नोटिस भी दिए हैं। नोटिस का जवाब 3 दिवस के अंदर नहीं दिया तो कार्रवाई होगी।कलेक्टर अरविंद दुबे एवं उपसंचालक कृषि एन पी सुमन के निर्देशन में जिले के सांची विकासखंड में कीटनाशक एवं उर्वरक गुण नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत विकासखंड सांची मे जिला स्तरीय जांच दल द्वारा विकासखंड के विभिन्न कीटनाशक औषधि एवं उर्वरक विक्रेताओं के यहां निरीक्षण किया तथा उनके स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया। इसी कड़ी में सलामतपुर के 2 एवं दीवानगंज के 3 कीटनाशक विक्रेताओं को स्टॉक रजिस्टर एवं बिल बुक में कमियों के कारण नोटिस की कार्रवाई कर तीन दिवस मैं जवाब चाहा गया है निरीक्षण के दौरान किसान कृषि सेवा केंद्र दीवानगंज से 1 बीज नमूना एवं 1 उर्वरक नमूना लिया जाकर प्रयोगशाला विश्लेषण हेतु भेजा जा रहा है साथ ही उर्वरक स्टाक का सत्यापन किया गया जिसमे डीएपी 38 मे.टन, यूरिया 79 मे.टन तथा एसएसपी 42.5 मे. टन पाया गया। विभाग की ओर से किसानों को उत्तम गुणवत्ता का कृषि आदान उपलब्ध हो सके इस हेतु इस विशेष पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है । राधे कृष्ण ट्रेसर्स, श्री राम ट्रेडर्स एवं मीणा ट्रेडर्स दीवानगंज तथा मीणा सेल्स कार्पोरेशन तथा स्वाती फर्टिलाइजर केमिकल्स एंड सीड्स सलामतपुर को तीन दिवस के अंदर अपने उत्तर प्रस्तुत करने हेतु नोटिस की कार्रवाई की गई है। जांच दल में जिले से आए सहायक संचालक कृषि जितेन्द्र नामदेव एवं दुष्यंत कुमार धाकड़ तथा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ए.के. शुक्ला उपस्थित रहे।