सांची अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष ने आगामी चुनावों को लेकर भोपाल मध्य विधायक से की चर्चा
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और अल्पसंख्यक विभाग के सांची ब्लॉक अध्यक्ष बबलू पठान ने आगामी विधानसभा चुनावों व अल्पसंख्यक मामलों को लेकर भोपाल मध्य विधायक आरिफ मसूद से उनके निवास पर जाकर चर्चा कर क्षेत्र की स्तिथि से अवगत कराया। सलामतपुर निवासी श्री पठान हमेशा ही अल्पसंख्यक मामलों को लेकर आवाज़ उठाते रहे हैं। सांची विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता नीरज जैन बंटी भैया ने कहा है कि बब्लू पठान को जब से अल्पसंख्यक विभाग का सांची ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है तब से वह क्षेत्र में विकास कार्य कराने को लेकर आवाज़ उठाते रहे हैं। और आगामी विधानसभा चुनावों में इनसे कांग्रेस पार्टी को लाभ मिलेगा। वहीं विधायक आरिफ मसूद से शीघ्र ही सलामतपुर, दीवानगंज, सांची क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित करने का आश्वासन दिया है।