रामायण प्रतियोगिता में रायसेन जिले से दो लोगों का हुआ चयन
सतीश मैथिल / अभिषेक लोधी सांचेत रायसेन। IND28.COM
रामचरितमानस द्वारा रामायण प्रतियोगिता मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कराई गई जिसमें रायसेन जिला से इस प्रतियोगिता में ब्रजमोहन सेन शिक्षक सांचेत से चयन किया गया है। और इस प्रतियोगिता में जिस का सिलेक्शन हुआ है उसे मध्य प्रदेश सरकार द्वारा फ्लाइट से अयोध्या जी भ्रमण के लिए भोपाल से अयोध्या जी भेजा गया। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग संस्कृति विभाग एवं तुलसी मानस प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वाधान में श्रीराम के जीवन पर आधारित परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें उत्तीर्ण प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन करने का सौभाग्य दिया गया है। यह यात्रा हवाई जहाज द्वारा कराई जा रही है। इस यात्रा में रायसेन जिला से 2 लोग भाग ले रहे है। शिक्षक ब्रजमोहन सेन एवं देवांश शर्मा अयोध्या धाम की यात्रा पर है। इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य श्री रामचरित मानस का व्यापक प्रचार प्रसार कर श्री राम के जीवन से प्रेरणा लेकर प्राणी मात्र अपने जीवन को सुख शांति से भर पूर आनंद मय बनाए।