सांचेत में लगाई गई जन शिक्षा केंद्र स्तरीय प्रदर्शनी, ज्यूडिशियल टीम ने सर्वश्रेष्ठ मॉडल का किया चयन
सतीश मैथिल/अभिषेक लोधी सांचेत रायसेन। IND28.COM
जन शिक्षा केंद्र सांचेत में राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश अनुसार" विज्ञान, गणित, पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान" के मॉडल की जन शिक्षा केंद्र स्तरीय प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें जन शिक्षा केंद्र सांचेत के अंतर्गत आने वाली माध्यमिक हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालय के कक्षा 6 से 8 एवं कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों ने भाग लिया। संकुल प्राचार्य के एस राठौरिया, जन शिक्षक रघुवीर सिंह भदौरिया, दीपक शाक्या एवं जूडिशल टीम ने सभी विषय के मॉडल का अवलोकन कर ब्लॉक के लिए विषय वार एक-एक सर्वश्रेष्ठ मॉडल का चयन किया। इसके अंतर्गत माध्यमिक विभाग से सभी विषय के लिए 5 विद्यार्थी एवं हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी से तीन विद्यार्थियों का बेस्ट माडल सहित चयन किया गया। बच्चों द्वारा स्वच्छता एवं पर्यावरण पर्यावरण गीत भी प्रस्तुत किये। उपस्थित सभी बच्चे एवं स्टाफ को चाय एवं स्वल्पाहार कराया गया। उक्त प्रदर्शनी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांचेत, हाईस्कूल अंडोल, शासकीय माध्यमिक शाला सांचेत, शासकीय माध्यमिक शाला डाबर, शासकीय माध्यमिक शाला डंडेरा, शासकीय माध्यमिक शाला कांठ एवं शासकीय माध्यमिक शाला निसद्दीखेड़ा से चयनित विद्यार्थी, प्रभारी शिक्षकों के साथ जन शिक्षा केंद्र स्तरीय प्रदर्शनी में शामिल हुए।