जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में पलक का चयन
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
कस्बे के ब्राइट फ्यूचर हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा पलक मीणा का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय बाड़ी के सत्र 2022-23 की कक्षा छह में होने से स्कूल स्टॉफ व नगरवासियों ने छात्रा को बधाई दी है। पलक मीणा मेढ़की गांव निवासी राजेश मीणा की पुत्री हैं। पलक के जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन होने पर ब्राइट फ्यूचर स्कूल के प्रिंसिपल विकास जायसवाल, संचालक मिर्जा हसीब बैग थान सिंह राजपूत, शिक्षक रोहित विश्वकर्मा, वीरेंद्र शाक्य, दीपमाला प्रजापति, वैशाली सिलावट, अशोक शर्मा, रवि चौबे एवं पत्रकार अदनान खान सहित सभी स्टॉफ ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।