अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

सांची की काजल ठाकुर और शीतल ठाकुर का ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वूशु चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है। इस  चयन के लिए 7 दिसंबर 2023 को विक्टोरिया कॉलेज में इंटर कॉलेज वूशु चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। और इन दोनों बहनों ने इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर के ऑल इंडिया इंटर वूशु प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। इनके इस उपलब्धि के लिए वॉरियर ताइक्वांडो क्लब के प्रशिक्षक सुरेंद्र सिंह राजपूत, प्रशिक्षक सोनम ठाकुर, शेर सिंह राजपूत, सरपंच रघुवीर मीणा, सरपंच कालूराम मीणा, सरपंच गिरजेश नायक, कैलाश गोस्वामी, अशोक त्रिपाठी, मुनव्वर मंसूरी, साजिद खान, हसन मंसूरी, अमित विश्वकर्मा,  पत्रकार नसीम अली, वहीद खान, अदनान खान तथा सांची, सलामतपुर और दीवानगंज के नागरिकों ने दोनों बेटियों की इस सफलता के लिए उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM