सतीश मैथिल/अभिषेक लोधी सांचेत रायसेन। (IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

मध्यप्रदेश टी 20 लीग में इस साल मध्यप्रदेश में आईपीएल की तर्ज पर एमपीएल मध्यप्रदेश टी 20 लीग का आगाज होने जा रहा है। जिसका आयोजन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सुपुत्र आर्यमन सिंधिया के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। जो 15 जून 2024 से ग्वालियर के माधव राव सिंधिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस एमपी टी 20 लीग में रायसेन जिले के ग्राम सांचेत के राजेंद्र कुमार शर्मा फौजी के सुपुत्र विकास शर्मा का चयन हुआ है। जिसमें विकास भोपाल लेपर्ड्स टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। यह खबर संपूर्ण रायसेन जिले वासियों के लिए अत्यंत ही गौरव करने वाली है क्योंकि विकास इस एमपी टी 20 लीग में संपूर्ण रायसेन जिले से खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी होंगे। विकास की इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता, उनके बड़े भाई उनके परिवारजन रिश्तेदार गांव, क्षेत्र और जिले के सभी नागरिकों में अत्यंत खुशी है और उन्होंने विकास को इस चयन के लिए और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। इस उपलब्धि पर विकास को उनके कई शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं दी। जिसमें विकास के पिता राजेंद्र कुमार शर्मा फौजी, चाचा राकेश शर्मा जिला अध्यक्ष भाजपा रायसेन। बड़े पापा नर्मदा प्रसाद शर्मा, मंजले पापा महेश शर्मा, चाचा गणेश शर्मा और उनके बड़े भाई विक्रांत शर्मा, ब्रह्मा शर्मा, विष्णु शर्मा विनोद शर्मा, विशाल शर्मा, छोटे भाई राजा और रूद्र शर्मा, सरपंच कल्याण सिंह लोधी, देवकिशन शर्मा, संतोष उपाध्याय, नीलेश नेमा, डालचंद साहू, मोहन पंथी, छोटे राम खत्री, हल्के कुशवाह, बृजमोहन सेन मित्र मंडली शुभम गोस्वामी दीपक विश्वकर्मा अनमोल विश्वकर्मा दीपक लोधी अजय कुशवाहा अनिकेत कुशवाहा विनोद प्रजापति हंसराज शर्मा मोहन लोधी देवांश नामदेव विक्रम खत्री विकास खत्री गजेंद्र खत्री मनोज लोधी विनोद लोधी फोटो राजेश लोधी आदि नागरिक बंधुओ ने शुभकामनाएं दी है।

विकास के बड़े भाई विक्रांत शर्मा ने बताया की विकास को बचपन से ही क्रिकेट खेलने में रुचि थी। बचपन से ही उसका सपना था एक दिन उसे भारत के लिए खेलना है। और इस सपने को पूरा करने के लिए माता-पिता और मैंने उसका हर कदम पर सहयोग किया और उसका हौसला बढ़ाया। और विकास ने भी कठोर मेहनत की और इसी मेहनत की बदौलत इस साल उसका चयन मध्य प्रदेश अंदर-19 टीम, इंडिया चैलेंजर ट्रॉफी ,मध्य प्रदेश सीनियर टीम, नेशनल क्रिकेट अकादमी में हुआ और अभी हाल ही में मध्य प्रदेश टी 20 लीग में विकास का चयन हुआ। मैं और मेरे माता-पिता और पूरे परिवार के लोग विकास की उपलब्धि पर बहुत खुश है। मैं बस यही चाहता हूं की विकास एक दिन इंडिया के लिए खेलें और हमारे जिले और प्रदेश का नाम रोशन करें विकास को उसके उज्जवल भविष्य के लिए मैं शुभकामनाएं देता हूं।


न्यूज़ सोर्स : IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र