सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

कस्बा सांचेत निवासी राहुल लोधी जो राजू पटेल के पुत्र हैं का चयन अद्वैत वेदांत शिविर कोयंबटूर में हुआ है। आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास, संस्कृति विभाग, मध्य प्रदेश सरकार, अद्वैत अवेकनिंग यूथ रिट्रीट, आवासीय कार्यक्रमों आयोजित करता है, जिसमें आदि शंकराचार्य के प्राकरण ग्रंथों (प्रारंभिक ग्रंथों) के माध्यम से अद्वैत वेदांत के परिचय पर कक्षाएं शामिल हैं। राहुल ने बताया कि वह इस शिविर में कोयंबटूर तमिलनाडु जा रहे है जो की तमिलनाडु में 08 सितंबर से 18 सितंबर तक चलेगा । यह 10 दिवसीय शिविर देश के अलग अलग पवित्र स्थानों पर आयोजित होता है । प्रत्येक शिविर में 50 प्रतिभागियों का चयन एकता न्यास मधयप्रदेश शासन द्वारा किया जाता है। इस शिविर में हमे आचार्य शंकर के विषय में ज्ञान प्राप्त होता है साथ ही मंत्रों एवं भजनों के माध्यम ईश्वर की आराधना की जाती है। इस शिविर में हमे योग, जप, भजन, ज्ञान सत्र आदि अनेक माध्यमों से आदि जगत शुरू शंकर के विषय में 

एवं हमारी ज्ञान परंपरा का ज्ञान प्राप्त होता है। राहुल ने बताया कि इस शिविर को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य अपने स्वयं को पहचान कर मोक्ष की तरफ अग्रसर होना है आप आदि जगतगुरु शंकर के ज्ञान को प्राप्त कर मोह-माया के बंधन से मुक्त हो जाए।

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र