तनुजा राणा एवं श्रेष्ठ रजक का राष्ट्रीय स्तर पर चयन
वसीम कुरेशी, सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
प्राप्त जानकारी अनुसार 68 बी राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2024 का आयोजन विदिशा में किया गया। जिसमें पुलिस ताइक्वांडो क्लब रायसेन के तीन खिलाड़ियों ने भाग लेकर दो स्वर्ण पदक प्राप्त किये। पुलिस ताइक्वांडो क्लब कोच दिनेश दिवाकर ने बताया कि अंडर 14 उम्र वर्ग में श्रेष्ठ रजक ने -41 किलोग्राम वजन वर्ग में (स्वर्ण पदक) अंडर 17 उम्र वर्ग में परख राणा ने -68 किलोग्राम वजन वर्ग में स्वर्ण पदक एवं अंजली कुशवाहा ने -59 किलोग्राम वजन वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सहभागिता कर रायसेन जिले का नाम रोशन किया खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे ,रक्षित निरीक्षक कविता डामोर ,सूबेदार प्रदीप रघुवंशी, जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी, जिला शिक्षा क्रीडा अधिकारी पी.आर.स्वरूपा सोंगा ने बधाई एवं शुभकामनाएं देकर आशीर्वाद प्रदान किया।