राहुल लोधी ने सांचेत सहित जिले का नाम किया रोशन
सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। IND28.COM
सांचेत कस्बे के राहुल लोधी पिता बलवंत सिंह लोधी(राजू पटेल) का चयन राष्ट्रीय सेवा योजना बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल को ओर से राष्ट्रीय युवा उत्सव 2023 में हुआ है। इनके चयन पर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है। ग्रामीणों ने कहा कि राहुल लोधी ने सांचेत क़स्बा सहित जिले रायसेन का नाम रोशन किया है। यह राष्ट्रीय युवा उत्सव हुबली,धारवाड़ ( कर्नाटका ) में 12 से 16 जनवरी 2023 को आयोजित होगा। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से 02 स्वयं सेवक और 02 स्वयं सेविकाओं का चयन हुआ है एवं पूरे मध्यप्रदेश से केवल 20 स्वयं सेवको का चयन हुआ है। जिसमे से राहुल लोधी मध्य प्रदेश का नेतृत्व करेंगे। शासकीय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय भोपाल में शिक्षा प्राप्त करते हुए राहुल समाज सेवा के क्षेत्र में जनसेवा करते हुए अपनी अलग पहचान बना चुके है। इससे पहले भी राहुल ने राज्य स्तरीय शिविर में सहभागिता , मां तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत भारत-पाक सीमा पर भ्रमण एवम् विभिन्न राष्ट्रीय एवं राजकीय कार्यक्रमों में सहभागिता कर चुके है । समस्त ग्राम पंचायत सांचेत वासीयों ने उनको बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।