अदनान खान भोपाल। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

भोपाल के हमीदिया महाविद्यालय उर्दू विषय के शोधार्थी दानिश खान का चयन इंटरनेशनल  यूथ कॉनक्लेव  2025 के लिए हुआ है। जो साउथ सिक्किम के यांगांग शहर में 11 अप्रैल से  15 अप्रैल तक आयोजित हो रहा है। इसका आयोजन (वाय.टी.डी.सी.) यांगांग टूरिज्म डेवलपमेंट सिक्किम द्वारा किया जा रहा है। जिसमें भारत के 20 राज्य सहभागिता करेंगे साथ ही यूनियन टेरिटोरिस इंटरनेशनल डेलीगेट्स भी हिस्सा लेंगे दानिश खान एनएसएस के स्टेट अवॉर्डी हैं जो कई वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करते आ रहे हैं दानिश खान को विश्वविद्यालय और महाविद्यालय ने शुभकामनाएं दी ।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28