दीवानगंज में थाना प्रभारी ने की बसों की जांच, कमियां मिलने पर दी सख्त हिदायत
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
रायसेन जिले के दीवानगंज स्थित भोपाल-विदिशा स्टेट हाईवे 18 पर गुरुवार शाम 5 बजे के करीब पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी एवं चौकी प्रभारी आर.एस. दांगी ने पुलिस टीम के साथ स्कूल, कॉलेज और यात्री बसों की जांच की।इस अभियान के दौरान बसों की फिटनेस, बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस और सुरक्षा उपकरणों की बारीकी से जांच की गई। कई वाहनों में आवश्यक दस्तावेजों और उपकरणों की कमी पाई गई, जिस पर अधिकारियों ने बस संचालकों को सख्त चेतावनी दी। हाईवे से गुजरने वाली बसों की इस औचक जांच के बाद बस संचालकों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने यातायात नियमों का सख्ती से पालन के निर्देश देते हुए सुरक्षा उपायों पर विशेष जोर दिया।