अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को शांति पूर्ण तरीके से कराने को लेकर प्रशासनिक अमला सक्रियता के साथ जुटा हुआ है। इसी कड़ी में सोमवार को सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने भोपाल की सीमा से लगकर बनाए गए रायसेन जिले की सीमा पर स्थित दीवानगंज एसएसटी चेक पॉइंट का निरीक्षण किया और भोपाल की और जाने वाले वाहनों जिनमें बसें भी शामिल हैं को रोककर उन्हें चेक किया गया। एवं वहां पर तैनात कर्मचारियों से अभी तक की गई कार्यवाही के बारे मे जानकारी ली। गौरतलब है कि आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए एफएसटी, एसएसटी, वीवीटी, वीएसटी तथा एमसीएमसी कमेटी का गठन किया जा चुका है, जो निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आदर्श आचार संहिता, सभाओं एवं वाहनों की अनुमति, प्रकाशकों एवं मुद्रकों के लिए निर्देश, संपत्ति विरूपण अधिनियम सहित आयोग के दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया है।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM