अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

शुक्रवार को थाना सलामतपुर अंतर्गत आने वाली दीवानगंज पुलिस चौकी में दीवानगंज के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी गई। स्कूली छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए दीवानगंज चौकी प्रभारी बीरबल सिंह के मार्गदर्शन में हेड कांस्टेबल सुरेश सिंह, दिलीप यादव, लखपत सिंह रघुवंशी एवं कांस्टेबल जितेंद्र शर्मा द्वारा जानकारी प्रदान की गई। पुलिस जितेंद्र शर्मा ने बालक-बालिकाओं को साइबर क्राइम, सोशल मीडिया से जुड़े अपराधों और फाइनेंशियल फ्रॉड की जानकारी दी और ऐसे अपराधों से हम कैसे सतर्क रहते हुए अपना बचाव कर सकते हैं, उसके भी तरीके भी बताए। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक भी मौजूद रहे।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM