यातायात जागरूकता अभियान के तहत ग्राम चौपाल पर हुई चर्चा, ग्रामीणों को किया जागरूक
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। IND28.COM
थाना सलामतपुर अंतर्गत ग्राम सोजना में ग्राम वासियों को यातायात जागरूकता अभियान के तहत ग्राम चौपाल चर्चा के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें ग्रामवासियों को यातायात चिन्ह के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। विभिन्न प्रकार की सड़कों पर किस प्रकार कितनी स्पीड से चलना है के बारे में बताया गया । हेलमेट, सीट बेल्ट लगाने से लोगों की किस प्रकार जान बची इसके वीडियो, फोटो के माध्यम से जागरूक किया गया । शहरों पर ओवर स्पीड से किस प्रकार दुर्घटनाएं घटी के वीडियो भी दिखाए गए ।इस प्रकार ग्राम सोजना में यातायात प्रशिक्षण के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। वहीं दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने तथा चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगाने की समझाईश दी जाए। यातायात प्रभारी ने कहा कि अधिकतर वाहन दुर्घटनाओं में चालक द्वारा हेलमेट नहीं पहनने, सीट बेल्ट नहीं लगाने के कारण मृत्यु या गंभीर चोट की स्थिति बनती है। इसके दृष्टिगत शासन द्वारा दो पहिया वाहन चालक के साथ पीलियन राईडर/वाहन के पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट लगाना अनिवार्य है। इसका पालन नहीं करने वालों के विरूद्ध जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही जागरूकता कार्यक्रमों माध्यम से लोगों नियमों का पालन करने की समझाईश भी दी जाए। वहीं सलामतपुर थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि जल्द ही भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर ओवरलोड यात्री वाहनों तथा मालवाहक वाहनों की जांच की जाएंगी। उन्होंने यात्री बसों और स्कूल बसों की जांच करने की बात भी करते हुए कहा कि बसों के गेट, इमरजेंसी गेट सहित अन्य उपकरण ठीक हो, बसों में नियमानुसार सुरक्षा के उपकरण, मेडिकल किट आदि मौजूद रहे, इसकी भी जांच की जाएगी।