ट्यूबवेल का स्टार्टर चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ाया चोर, सोजना गांव का मामला
-सलामतपुर पुलिस ने 2 स्टार्टर केबल सहित मोटरसाइकिल का इंजन हेड बरामद किया
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
शुक्रवार सुबह लगभग 7 बजे एक युवक को सोजना गांव में ट्युवबेल की मोटर का स्टार्टर और केबल चुराते हुए ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा है। युवक के पास बोरी में पहले से ही एक इंजन हेड मोटरसाइकिल का भी रखा हुआ था। सोजना गांव से आरोपी युवक ने 2 स्टार्टर और केबल चुरा ली थी। वो तो समय रहते खेत मालिक की निगाह आरोपी युवक पर पड़ गई वरना युवक सामान चुराकर फरार हो जाता। सोजना गांव के किसान वीरेन्द्र सिंह मीणा ने बताया कि शुक्रवार सुबह लगभग 7 बजे उनके खेत पर एक युवक को ट्युवबेल मोटर के दो स्टार्टर चोरी करते हुए उनके भतीजे नीलेश ने देखा और परिवार को मामले की जानकारी देकर चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया। और सलामतपुर थाने में मामले की जानकारी देकर चोर को गिरफ्तार करवा दिया। पूछताछ में चोर ने अपना नाम ज्ञान सिंह बंजारा पिता राधेश्याम निवासी बस स्टैंड श्योपुर बताया है। और बताया है कि वह पैसेंजर ट्रेन से यहां तक पहुंचा था। चोर बार-बार अपना पता अलग अलग बात रहा है। कभी खुद को राजस्थान तो कभी मध्यप्रदेश का निवासी बता रहा है। बअरहाल पुलिस ने 2 स्टार्टर, केबल ओर मोटरसाइकिल का इंजन हेड ज़ब्त कर मामले को जांच में लिया है।