सांची भागवत कथा में चोरी करते 2 महिलाओं को पकड़ा, किया पुलिस के हवाले
दिनेश जोशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
सांची नगर के वार्ड क्रमांक 13 कॉलोनी में चल रही भागवत कथा के चौथे दिन भक्तों की भीड़ का फायदा उठाने के लिए दो अज्ञात महिलाओं ने आकर कुछ महिलाओं का मंगलसूत्र एवं सोने की चेन चोरी कर ली। जिस समय चोरी की गई उस समय सभी महिलाएं भगवान की भक्ति में सरा बोर होकर नाच गाना कर रही थी। उसी का फायदा उठाकर इन महिलाओं ने चोरी कर ली जैसे ही चोरी की भनक लगी सभी महिलाएं अपने-अपने सोने चांदी के जेवर देखने लगी तभी पता चला कि दो महिलाओं के गले से मंगलसूत्र एवं एक महिला के गले से सोने की चेन चोरी हो गई। उपस्थित लोगों ने पुलिस को तत्काल सूचना दी पुलिस के पहुंचने तक महिलाओं ने चोरी किया सामान फेंक दिया एवं उनके साथ दो बच्चे थे उनको देखकर भगा दिया मौके पर चोरी करते देखने के बाद पुलिस ने दोनों महिलाओं को थाने ले जाकर पूछताछ की एवं उनकी तलाशी ली गई लेकिन तलाशी के दौरान कुछ भी नहीं मिला कथा में उपस्थित लोगों ने बताया कि चोरी करने के बाद सामान को बच्चों के द्वारा मौके से गोल कर दिया गया है। दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि शिकायत मिली है आवेदन लिया गया है। मामले की जांच कर रहे हैं। थाना प्रभारी नितिन अहिरवार का कहना है कि कथा स्थल पर पुलिस व्यवस्था की गई थी। लेकिन कोई पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद नहीं था इसकी जांच भी कराई जाएगी कुछ सामान चोरी गया है जो दुख की बात है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।महिलाओं से पूछताछ में उन्होंने बताया कि हम लोग विदिशा बेतवा के घाट के पास रहते हैं एवं कथा स्थल पर हमारे बच्चे की तलाश के लिए आए थे कुछ लोगों ने बताया कि कुछ लोगों से उन महिलाओं ने बोला की कथा सुनने आए थे। कथा स्थल पर चोरी होना गंभीर मामला है उपस्थित नागरिकों में रोष व्याप्त है।