मां बेटी घर में सोती रही चोरों ने जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ
-सलामतपुर पुलिस ने मामला किया दर्ज
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
सलामतपुर थाना क्षेत्र के रातातलाई टोरिया में बीती रात अज्ञात चोर एक घर में पीछे से घर की बाउंड्री कूदकर अंदर आए। घर में मां बेटी सो रही थी गेट का लॉक नही लगा था।अज्ञात आरोपीयों द्वारा अंदर घुसकर अलमारी में रखें सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी 35000 रुपए चोरी कर फरियादी की किराने की दुकान का ताला काटकर दुकान में रखा किराने का सामान भी चोरी कर ले उड़े, फरियादी सुशीला अहिरवार ने बताया कि वह और उसकी बेटी ही घर में रहती है और वह किराने की दुकान चलाते हैं, रात में 11 बजे दुकान बंदकर दोनों मां बेटी सो गए थे सुबह 5 बजे के लगभग उठे तो सामान बिखरा हुआ पड़ा था। अलमारी में सोने चांदी के जेवर और 35000 नहीं थे, वहीं बाहर आकर देखा तो किराने की दुकान का ताला कटा हुआ था जो कुंडी से ही लटका था। दुकान में रखा किराने का सामान भी चोरी हो गया। फरियादी महिला की रिपोर्ट पर सलामतपुर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है।