- गैरतगंज में 6 करोड़ 40 लाख के संयुक्त तहसील कार्यालय भवन और हरदौट में 3 करोड़ से अधिक के स्वास्थ्य भवन सहित अन्य निर्माण कार्यों का स्वास्थ्य मंत्री ने किया लोकार्पण और भूमिपूजन

सैयद मसूद अली पटेल ग़ैरतगंज रायसेन। IND28.COM 

क्षेत्र में बड़ी मात्रा में अधोसंरचनात्मक विकास किया गया है। कई सरकारी भवन सहित जन सुविधा के विकास कार्य होने से जन सामान्य को सुविधा प्राप्त होगी।यह बात स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने गैरतगंज तहसील क्षेत्र में लगभग 10 करोड़ रू. से अधिक राशि के विकास और निर्माण कार्यो का लोकार्पण तथा भूमिपूजन करते हुए कही। उन्होंने गैरतगंज तहसील मुख्यालय पर 640.27 लाख रू लागत से निर्मित संयुक्त तहसील कार्यालय भवन तथा ग्राम सिंहपुर में 10 लाख रू लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। साथ ही ग्राम हरदौट में 306.80 लाख रू लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक नग जी एवं एक नग एच टाईप आवास गृह, बाउन्ड्रीवाल तथा पहुंच मार्ग निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी कहा कि सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ अधोसंरचनाओं से जुड़े कार्यो को भी प्राथमिकता से कराया जा रहा है। संयुक्त तहसील कार्यालय भवन कार्यालय के बन जाने से क्षेत्र के किसानों तथा नागरिकों को लाभ होगा और राजस्व संबंधी सेवाएं सुगमता से उपलब्ध हो सकेगी। वहीं स्वास्थ्य भवन के बन जाने से ग्रामीणों को घर के समीप ही इलाज में सुविधा होगी। ग्रामीणों को त्वरित और बेहतर उपचार मिलेगी। मंत्री डॉ. चौधरी ने शासन की अनेक योजनाओं का उल्लेख किया। इस अवसर पर जिपं अध्यक्ष यशवंत मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष संजय जैन, जनपद उपाध्यक्ष नीतू जैन, नप अध्यक्ष जिनेश सिंघई, नप उपाध्यक्ष अशोकसिंह ठाकुर, जिपं सीईओ अंजू भदौरिया, एसडीएम पल्लवी वैद्य, तहसीलदार अम्बर पंथी, नायब तहसीलदार विशाखा चौहान,एसडीओ एके दुराफे, अनुराग यादव, वरिष्ठ नेता प्रकाश पठ्या, रामकृपाल श्रीवास्तव, हरिकृष्ण गौर, छतर सिंह पटेल, मानसिंह भूरा, दरयाव सिंह पटेल, नीतेश पटेल, जेके जैन, काशीराम अहिरवार,वृंदावन अहिरवार,देवी अहिरवार,सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।


न्यूज़ सोर्स : IND28.COM